वजीरगंज।प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगल वार को मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश शेखर के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित हुई| इस अवसर पर बीडीओ प्रभाकर सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व मनरेगा कर्मियों ने उन्हें फूल-माला, अंग वस्त्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया| बीडीओ ने कहा कि रजनीश शेखर का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है| उन्होंने मनरेगा योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई| साथ ही उनके सौम्य स्वभाव और व्यवहारिक कार्यशैली ने हमेशा टीम को प्रेरित किया|उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य और नए कार्यस्थल पर सफलता की शुभकामनाएं दी| समारोह के दौरान उपस्थित मनरेगा कर्मियों ने भी भावुक होकर कहा कि रजनीश शेखर एक मिलनसार और सहयोगी अधिकारी रहे हैं| जिनके साथ बिताए पल हमेशा यादगार रहेंगे| विदित हो कि कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश शेखर का स्थानांतरण औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड में हुआ है. कार्यक्रम में कनीय अभियंता महाराजा विक्रमादित्य,लेखापाल रवि कुमार ,पंचायत रोजगार सेवक ,धीरेन्द्र कुमार ,रंजीत कुमार ,पंचायत तकनीकी सहायक सुबोध पंडित ,श्रवण कुमार ,कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह ,मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ,प्रकाश चौधरी ,पंचायत समिति सदस्य आंनद मिलिंद ,भूषण प्रसाद सहित मनरेगा परिवार के कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे
