Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज के दखिनगांव में एक घर से 23 लाख की चोरी, पुलिस...

वजीरगंज के दखिनगांव में एक घर से 23 लाख की चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

दखिनगांव में सोमवार की देर रात चोरों ने खिड़की का जंगला उखाड़कर घर में घुसे और सोने – चांदी के जेवरातों की कर ली चोरी

वजीरगंज। प्रखंड क्षेत्र में चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर चोरी को अंजाम देने में जुटे हैं। सोमवार की देर रात दखिनगांव में चोरों ने खिड़की का जंगला उखाड़ कर घर में घुसे और कमरे में रखे सोने के जेवर सहित कीमती सामान चुराकर चंपत हो गये। पीड़ित गृहस्वामी सेवानिवृत व्याख्याता प्रो0 परमानन्द सिंह ने बताया कि वे पटना गये हुए थे और सोमवार की रात को लगभग नौ बजे घर आये तथा खाना खाकर सो गये। सुबह उठकर देखा तो चोरी की बात पता चली। चोरों ने कमरे में रखे बक्सों को बड़े ही आराम से खंगाला और सभी सोने के जेवर तथा कीमती सामान की चोरी कर ली। जेवरों में पांच सोने का चेन एवं अन्य प्रकार के जेवर थे, जिसका मूल्य लगभग 23 लाख से उपर होगा। घर में हम दोनों पति पत्नी ही रहते हैं, जो दूसरे कमरे में सोये हुए थे। मेरे छोटे बेटे की शादी पिछले वर्ष हुई थी, बहु एवं बेटे के गहने भी उसी कमरे में रखे थे। चोर जिस कमरे में चोरी कर रहे थे उसे अंदर से बंद कर दिया था तथा बक्सों को नीचे उतारने एवं उसका कब्जा उखाड़ने के लिये कपड़ों से लपेट दिया था, ताकि आवाज बाहर न जा सके, और दरवाजे के नीचे भी कपड़ा लगाया था, जिससे कमरे की रौशनी बाहर न जा सके। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने जाकर चोरी का जायजा लिया।
थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये आवेदन के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, वहीं सभी प्रकार के उपाय अपनाकर चोरों को पकड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है।
यह बता दें कि बीते दो दिन पहले ही चोरों ने सिन्हा कॉलोनी में भी दबिश दी थी तथा एक घर के खिड़की का जंगला उखाड़ भी दिया था, रात में चोरों की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक चोर गली में घूम – घूमकर घरों में घुसने की फिराक में दिखाई देते हैं। जिससे संबंधित आवेदन देकर ग्रामीणों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। वहीं प्राथमिक विद्यालय वजीरगंज के भी एक खिड़की का जंगला उखाड़कर चोरों द्वारा स्पीकर लेकर चले जाने की जानकारी भी मिली है। इस पैटर्न पर चोरों ने दखिनगांव में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Most Popular

error: Content is protected !!