भारत यूथ एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन जन कल्याण मंच ने किया आयोजन।
पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित।
बेलागंज।भारत यूथ एजुकेशनल ट्रस्ट से संचालित जन कल्याण मंच की ओर से चाकंद थाना परिसर में पुलिस–पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधि व्यवस्था डीएसपी रविप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष शिवम् कुमार, एसआई स्वेता सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनिवेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारियों और स्थानीय पत्रकारों प्रो. मिथिलेश्वर प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, अजीत कुमार, सुमन कुमार सिंह, प्रभात कुमार मिश्रा, नीरज कुमार, वसीम अंसारी आदि को अंगवस्त्र, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। डीएसपी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और पुलिस व आम जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। उन्होंने शिक्षा व शिक्षकों की भूमिका को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए जन कल्याण मंच के इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन व सफल आयोजन में मो. वसीम अंसारी, मो. शाकिर, बिनोद कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक एस. नेयाजुद्दीन, मो. तनवीर, एस. आरफीन सैफी सहित मंच के कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
