Saturday, October 25, 2025
HomeBiharफरार आरोपी दानिश इकवाल के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

फरार आरोपी दानिश इकवाल के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

शेरघाटी।गोलीकांड और आमस थाना कांड संख्या 341/23 के फरार आरोपी दानिश इकवाल के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को शेरघाटी और आमस थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के रमना मोहल्ला स्थित आरोपी के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को शेखपुरा रोड स्थित अपने अपने घर जा रहे डॉ. तपेश्वर प्रसाद को अपराधियों ने जबड़े में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी।

कार्रवाई से पहले आरोपी को सरेंडर करने के लिए नोटिस (इश्तेहार) चिपकाया गया था, लेकिन उसके अनुपस्थित रहने पर कुर्की की प्रक्रिया अपनाई गई। इस दौरान आरोपी के घर से टीवी, फ्रिज, पंखा, गेट, सिलाई मशीन समेत कई घरेलू सामान जब्त किए गए।



कार्रवाई में शेरघाटी सीओ उषा कुमारी, शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार, आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देशानुसार की गई और आगे भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी रहेगा।

Most Popular

error: Content is protected !!