छपरा।भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचक सूची विशेष प्रेक्षक वरीय आईपीएस अधिकारी नजमुल होदा ने रविवार को सारण आगमन पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की तैयारी से मैं बहुत संतुष्ट हूं। अभियान को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने सभी दल के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करते हुए बारी-बारी से उनका अनुभव पुछा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सामने आयी कठिनाई, शिकायत और सुझाव को विशेष रूप से मुझे बताएं। मैं इसकी रिपोर्ट सीइओ बिहार और निर्वाचन आयोग को दूंगा। उन्होंने कहा कि सभी दल बीएलए-टू बनाने में सक्रियता दिखाएं। ऐसे लोगों का चयन करें जो समर्पित हों। जिले में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्र के सापेक्ष उनकी नियुक्ति को सुनिश्चित करें। विशेष रूप से अपने बीएलए को प्रशिक्षित करें। क्या करना है और क्या नहीं करना है बताएं। उन्हें समझाएं कि निर्वाचक सूची में शामिल होने से कोई योग्य व्यक्ति वंचित न रहे और किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम शामिल न रहे। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उनकी भूमिका अहम है। प्रारूप सूची से छुटे हुए लोगों की पहचान कर उनसे दावा-आपत्ति दिलाएं। मतदाताओं को दस्तावेज की उपलब्धता में सहयोग करें। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगाए जाने वाले विशेष कैंप तक उनको लाएं। सूची में गलती से शामिल लोगों को चिन्हित कर सूची के शुद्धीकरण में सहयोग करें। दूसरी तरफ दल के प्रतिनिधियों ने एसआईआर के पूरे अभियान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल के स्तर से हर प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने, समय समय पर बैठक करने और सभी प्रकार के पत्र और मैटेरियल साझा करने की जानकारी देते हुए अपनी संतुष्टि जतायी। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ ही उन्हें सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में सूची उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पूरा अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किया है। हमें सारण जिला प्रशासन से हर प्रकार का सहयोग मिलता है और हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। सुझाव के दौरान दस्तावेज को और सरल करने, छुटे हुए लोगों की सूची बूथवार उपलब्ध कराने आदि की बात कही। प्रेक्षक महोदय ने कहा कि इस सुझावों को वे आयोग तक पहुंचाएंगे। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री रणजीत कुमार सिंह, राजद के कार्यालय सचिव श्री उपेंद्र कुमार, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री बच्चू प्रसाद बीरू, जदयू के जिला प्रवक्ता मो फिरोज, सीपीआईएम के श्री दलन यादव, बसपा के जिला महासचिव श्री गोपाल राम, रालोसपा के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, सीपीआई एमएल के श्री दीपांकर कुमार मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
