वजीरगंज।शिक्षक दिवस के अवसर राष्ट्रीय हिन्दी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य गुरु के तत्वावधान में रविवार को बिहारशरीफ के वैष्णवी उत्सव हॉल में पूरे बिहार राज्य के 50 को शिक्षकों “शिक्षक श्री सम्मान-2025 से सम्मानित किय़ा गया |बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित 50 शिक्षकों में से प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव के शिक्षक प्रभाकर कुमार को भी उत्कृष्ट शिक्षण सेवा,समर्पण और सामाजिक योगदान के लिये “शिक्षक श्री सम्मान-2025” सम्मानित किय़ा गया है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी के चीफ आर.के.पाण्डेय ने शिक्षक श्री सम्मान का मोमेंटो देकर सम्मानित किया | आयोजक आरोग्य गुरु के निदेशक सौरभ कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग्य शिक्षकों को समाज के सामने प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत करना तथा शिक्षा जगत में उनके योगदान को सार्वजनिक रूप में मान्यता देना है |सभी चयनित बिहार के 50 शिक्षकों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र ,मोमेंटो ,अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किय़ा गया |इस सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले वजीरगंज के सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी के निदेशक संतोष कुमार ,प्रियांशु किड्स अकादमी के निदेशक महेश कुमार सुमन ,एपेक्स क्लासेस के निदेशक दीपक कुमार एवं मध्य विद्यालय बिच्छा के शिक्षक प्रमाकांत सुमन को भी सम्मानित किय़ा गया है |