200 प्रतिनिधियों के साथ होगा भाकपा माले का जिला सम्मेलन– निरंजन कुमार
जारी रहेगा मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान
गयाजी।भाकपा माले गया जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक मंगलवार को शहर के न्यू बंगाली आश्रम में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंडों से आए जिला कमेटी सदस्य शामिल हुए।
बैठक में आगामी 19–20 जुलाई 2025 को शहर के न्यू बंगाली आश्रम में होने वाले भाकपा माले के 12वें जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि पार्टी जिला सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है। लगभग 200 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल रहेंगे। पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य और मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता हैं। साथ ही समाहरणालय से सम्मेलन स्थल तक दोनों सड़कों को लाल झंडे से सजाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण को लेकर पार्टी की ओर से मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान चल रहा है। जिसमें ग्राम बैठक व गरीब दलित टोले के सभी मतदाताओं का फॉर्म भरने की गारंटी की जा रही है।
बैठक में पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार, रीता वर्णवाल, तारिक अनवर, धनंजय कुमार, श्यामलाल प्रसाद, रामलखन प्रसाद, बच्चू सिंह, सुदामा राम, श्रीचंद दास, सुरेंद्र यादव, रवि कुमार, रामचंद्र प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद यादव, डोमन पासवान, सूर्यविलास पासवान व ज्ञानी यादव शामिल रहे।
