Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharरानी रंगीली कि टिम राजस्थान से पैदल कोलकाता कि यात्रा निकली, 37वें...

रानी रंगीली कि टिम राजस्थान से पैदल कोलकाता कि यात्रा निकली, 37वें दिन डोभी पहुंची

डोभी/गया।राजस्थानी सुपर स्टार रानी रंगीली, जो अपनी गायकी, अभिनयरानी रंगीली कि राजस्थान से और डांस के लिए जानी जाती हैं, अपनी विशेष 2000 किलोमीटर की पदयात्रा के क्रम में आज डोभी पहुँचीं। यह यात्रा उन्होंने 30 अक्टूबर 2025 को राजस्थान के हरिपुर, रायपुर मारवाड़ से आरंभ की थी, जिसका उद्देश्य कोलकाता में मां काली के दर्शन करना है।रानी रंगीली के साथ इस पदयात्रा में उनके सहयोगी और साथी
महेंद्र सिंह, रेखा रंगीली, विक्रम सिंह कचरावत, देवेंद्र और पिंटू राम—भी शामिल हैं। रानी रंगीली ने एक बार कोलकाता से माता रानी कि जोत अपने घर लाकर माता रानी कि एक मंदिर भी बनाए हुए हैं और वे माता रानी की अनन्य उपासक  हैं। धार्मिक आस्था और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उनकी यह पदयात्रा पूरे मार्ग में चर्चा का विषय बनी हुई है। रेखा रंगीली राजस्थान कि चर्चित व्यक्तित्व कि महिला हैं। रेखा रंगीली ने संवाददाता से बातचित करते हुए बताई कि वे एक माता रानी कि सच्ची उपासक हैं और अपने कला के साथ- साथ धर्म को भी प्रधानता देती है

Most Popular

error: Content is protected !!