बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया जिला की आमसभा सह सांगठनिक चुनाव संपन्न
यूनियन के प्रदेश स्तर के नेता जुटे, जिलेभर से पत्रकारों की मौजूदगी में कार्यक्रम
गयाजी।बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया जिला की आमसभा सह सांगठनिक चुनाव रविवार को रामसागर रोड स्थिति धर्मशाला में संपन्न हुआ. जहां जिलेभर से पत्रकार जुटे. आमसभा सह सांगठनिक चुनाव के लिए बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी इसमें शामिल हुए. जिसमें सर्व सम्मति से बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा जिलाध्यक्ष के रूप में रंजन सिन्हा को चुना गया. वहीं महासचिव की जिम्मेदारी रौशन कुमार को दी गई. नव निर्वाचित दोनों पदाधिकारियों को गर्मजोशी से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. सभी ने उन्हें बधाई देते हुए यूनियन के कार्यों में स्वर्णिम अध्याय के रूप में देखने की कामना की. चुनाव पूर्व संगठन के उद्देश्य, कार्यों व भविष्य को लेकर वक्ताओं ने चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अक्षय कुमार सिंह व अध्यक्षता नीरज कुमार ने की. अपने संबोधन में यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन को प्रभावी करने की जरूरत है. इसके लिए सरकार व मीडिया हाउस मैनेजमेंट से समन्वय स्थापित कर चलना होगा. उन्होंने चर्चा के दौरन पूर्व में पत्रकारों को परिचय पत्र दिलाने की वाक्या बताया. साथ ही पत्रकारों को प्रशिक्षण की आवश्यकता पर भी जोर दिया. कहा हम अपने संगठन को मिलजूल कर मजबूती के साथ प्रभावी बनाये. ताकि देश में गया शाखा यूनियन का रोड मॉडल बने. ऐसा संभव बनायें कि भविष्य में प्रेस वार्ता प्रेस क्लब में हो. वहीं वरीय पत्रकार श्याम भंडारी ने कहा कि पत्रकार एक मिशन है,जुनून है. उन्होंने गया में यूनियन को स्थापित करने के लिए कमलेश कुमार सिंह के प्रति आभार जताया. उन्होंने विपरित परिस्थिति में यूनियन के द्वारा मिली मदद को याद किया. इसे एक परिवार की तरह समझने की अपील की. वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार मिक्की ने कहा कि अपनत्व व ममत्व की भावना से ही संगठन की मजबूती मिलेगी. पत्रकारिता एक जुनून है. अंचल व जिला स्तर पर कार्य करने वाले पत्रकारों को पेंशन सहित सरकार की योजनाओं की लाभ समान रूप से मिलना चाहिये. वरिष्ठ पत्रकार देवव्रत मंडल ने कहा कि यूनियन के माध्यम से किसी पत्रकार साथी की समस्याओं को अंचल से लेकर जिला व प्रदेश स्तर तक एक चैनल के माध्यम से काम करने की जरूरत है. वहीं वरिष्ठ पत्रकार नीरज कुमार ने कहा कि यूनियन के माध्यम से हमसभी को एकजूट होकर कार्यक्रम बनाकर क्रियान्वित करने की जरूरत है.
मौके पर जितेंद्र मिश्र, कुमुद रंजन, संजीव कुमार सिंह, अभिषेक राज, दीपक कुमार, हरिबंश कुमार, वीरेंद्र सिंह, उदय शंकर प्रसाद, अजीत कुमार, मुकुंद कुमार सिंह, प्रेम कुमार, राजकिशोर सिंह, पंकज कुमार, सुदिप्तो नाग, अजीत कुमार, सुबेदार कुमार यादव, सुदर्शन कुमार, अमित कुमार, बीके यादव, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार, धीरज कुमार गुप्ता, रवि शंकर कुमार, पप्पू कुमार, अनुपम सिंह, संदीप कुमार सिंह, अजय सिंह, राजीव रंजन, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, प्रभात कुमार मिश्र, श्रवण कुमार, दीपक कुमार, सौरभ शरण, रवि भूषण सिंह, बृजेश सिंह, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, प्रवीण ओझा, दिवाकर मिश्र, कुणाल कुमार, सहजानंद सरस्वती व अन्य थे.
निर्भिकता से करें पत्रकारिता, संगठन आपके साथ खड़ा है
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पटना जिलाध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता पेशे में डरने की जरूरत नहीं हैं. यूनियन सदैव उनके साथ खड़ा है. इसके लिए उन्होंने कुछ वाकया की भी चर्चा की. प्रदेश स्तरीय नेता राजकिशोर सिंह ने कहा कि इसी तरह एकजुटता बनाये रखें. आपकी एकजुटता ही संगठन को संबल बनायेगा. प्रदेश महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि 1952 से यूनियन पत्रकारों की समस्या के निदान के लिए हमेशा साथ खड़ा है. पत्रकारों को अपनी पहचान को स्थापित करने के लिए नॉलेजेबल होना होगा. विषय वस्तु पर गहराई से पकड़ रखनी होगी. सरकार की पत्रकार पेंशन योजना में अत्यधिक लोग शामिल हों इसके लिए यूनियन कार्य कर रही है. हम पत्रकारों को भी अपने अधिकार को समझना होगा. लड़ाई लड़नी होगी।
