Tuesday, September 9, 2025
HomeBiharशिक्षक दिवस पर भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा किया गया शिक्षको...

शिक्षक दिवस पर भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा किया गया शिक्षको का सम्मान

छपरा।शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण ने नई परंपरा की शुरुआत करते हुए जगदम कॉलेज, छपरा के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. फिरोज अहमद को उनके घर जाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला सचिव डॉ. शहजाद आलम, जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, जिला प्रशिक्षक प्रणव एवं सोनू सहित स्काउट-गाइड हार्दिक, शुभम, सोनू, अमृता, चांदनी, मधु समेत एक दर्जन से अधिक सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिला सचिव डॉ० शहजाद आलम ने कहा कि डॉ. फिरोज अहमद शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत हैं। उनका मार्गदर्शन सदैव छात्रों को नैतिकता, ईमानदारी और सेवा भावना की ओर प्रेरित करता रहा है।

भारत स्काउट और गाइड द्वारा जिला मुख्य आयुक्त के निर्देश पर इस तरह घर जाकर शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत को समाज में सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।वही अस्थाई जिला कार्यालय दिल्ली प्ले स्कूल में जिला मुख्य आयुक्त के द्वारा स्काउट और गाइड के जुड़े शिक्षकों को शाल देके सम्मानित किया गया।

Most Popular

error: Content is protected !!