गयाजी।सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश झारखंड श्री विष्णुकांत सहाय का रविवार की सुबह मुम्बई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले एक वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे। वे शहर के नवागढ़ी मुहल्ला में रहते थे। वे गया बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. विश्वंभर लाल के पुत्र थे।उनके निधन पर अधिवक्ता समाज, शुभचिंतकों और परिजनों में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को श्री विष्णुपद स्थित मोक्षधाम में होगा।