परैया।प्रखण्ड के किसान भवन में गुरुवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 9 (नौ ) पंचायत के किसानों से आवेदन लिया गया शिविर का आयोजन अंचला अधिकारी केशव किशोर के मौजूदगी में की गई वही शिविर में उपस्थित राजस्व कर्मचारी नितेश कुमार ने बताया की नौ पंचायत से कुल 753 आवेदन प्राप्त हुई है जिसमे सीएससी ऑपरेटर द्वारा ऑनलाइन कर विशेष सर्वे अमीन द्वारा सूचिबद्ध किया गया इस शिविर में राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार, राजन कुमार, सर्वे अमीन पायल, मो. युसूफ, अंकिता, जसीमा तथा विशेष सर्वे कानूनगो सोनम यादव भी मौजूद थे