Thursday, September 18, 2025
HomeBiharबूथ कमिटी विस्तार हेतु राजद के कार्यकर्त्ताओ ने की बैठक

बूथ कमिटी विस्तार हेतु राजद के कार्यकर्त्ताओ ने की बैठक

परैया। परैया के डाकबंगला परिसर में मंगलवार को राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई , जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरना था।
बैठक में स्थानीय मुद्दों, जैसे कि किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, और खराब सड़कों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया गया। पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने और जनता के बीच जाकर सरकार की कमियों को उजागर करने का निर्देश दिया।
इस बैठक के दौरान, कार्यकर्ताओं को बताया गया कि वे घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार करें और लोगों को राजद से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी, ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके।बैठक में गुरुआ विधानसभा के विधायक विनय कुमार यादव, प्रमुख जितेन्द्र नारायण, लालदेव यादव, महेंद्र यादव, रंजय दास, सतीश यादव, कृष्णजीत रजक, सुजीत कुमार अकेला, चंद्रशेखर आजाद, झकास दास के आलावे अन्य लोग रहे मौजूद/

Most Popular

error: Content is protected !!