Wednesday, September 10, 2025
HomeBiharगया जिले के कोंच में सड़क हादसा, दुकानदार की मौत*

गया जिले के कोंच में सड़क हादसा, दुकानदार की मौत*

गयाजी । गयाजी जिले के कोंच में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोंच नहर के पास औरंगाबाद से गया जा रही एक बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान कोंच निवासी मोहम्मद मंसूर के रूप में हुई है। वह कोंच बाजार स्थित मस्जिद के पास जूते की दुकान चलाते थे। रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी वह स्कूटी से कोड़िया गांव कचरा फेंकने जा रहे थे, तभी बस की चपेट में आ गए।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और सड़क जाम कर दिया। इससे गया-गोह मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात ठप रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की।

सूचना मिलते ही कोंच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद जाम हटवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना से पूरे कोंच और आसपास के इलाके में शोक की लहर है।

Most Popular

error: Content is protected !!