Saturday, October 25, 2025
HomeBiharपटना में स्कूल संचालक की सरेराह हत्या, अपराधी गोली मारकर फरार

पटना में स्कूल संचालक की सरेराह हत्या, अपराधी गोली मारकर फरार

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। अभी पुलिस कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि अब दानापुर में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। अभी पुलिस चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि अब दानापुर में एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रविवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना सगुना-खगौल मुख्य मार्ग पर डीएवी स्कूल के पास की है, जहां मुस्तफापुर निवासी अजीत कुमार (50) को बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अजीत कुमार दानापुर स्थित आरएन सिन्हा पब्लिक स्कूल के संचालक थे और लेखा नगर के पास उनका स्कूल चलता था।
पुलिस के अनुसार, घटना रात लगभग 11 बजे की है, जब अजीत कुमार अपने वृद्ध पिता के लिए खाना पहुंचाकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी दानापुर स्टेशन की दिशा में फरार हो गए।

पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग या व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना के समय कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था, जिससे अपराधियों की संख्या को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है।

Most Popular

error: Content is protected !!