Sunday, December 7, 2025
HomeBiharदूसरे चरण का मतदान बेलागंज विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

दूसरे चरण का मतदान बेलागंज विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

बेलागंज।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को लोकतंत्र का महापर्व उत्साह और शांति के साथ संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदाताओं में भारी जोश देखने को मिला। चाहे युवा हों या बुजुर्ग, महिलाएं हों या पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियाँ — सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। सुबह 7 बजे जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, वैसे ही बेलागंज, नगर प्रखंड और आसपास के ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। इस बार दो प्रखंडों और नगर निगम क्षेत्र के चार वार्डों को मिलाकर कुल 362 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ। हर बूथ पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने किसी भी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था की गुंजाइश नहीं छोड़ी थी। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। साथ ही हर दस मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत समुचित कार्रवाई की जा सके।
मतदान के दौरान जिले के वरीय अधिकारी लगातार बेलागंज क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। सुबह से ही बेलागंज एवं नगर प्रखंड के मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, पीने के पानी, छाया, व्हीलचेयर आदि की स्थिति की जानकारी ली।
दिनभर बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें दिखीं, जबकि युवाओं ने पहली बार वोट डालने के अनुभव को “लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार” बताया। बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए मतदान आवश्यक है। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने संतोष जताया और मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों एवं मतदाताओं के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Most Popular

error: Content is protected !!