Friday, July 18, 2025
HomeBiharशेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने 18 ग्रामीण सड़को का किया सिलान्यास

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने 18 ग्रामीण सड़को का किया सिलान्यास

आमस।गुरुवार को आमस प्रखंड के बभंडीह मोड़ के पास शेरघाटी विधायक  मंजू अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा 18 ग्रामीण सड़कों का विधिवत शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए विधायक  ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण से गाँवों को मुख्य मार्गों से बेहतर संपर्क मिलेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे एस.डी.ओ. (आरडब्ल्यूडी), राजेश प्रकाश, वीरेन्द्र यादव, रवीन्द्र यादव, रीना देवी, विनय यादव, ममता अग्रवाल, इंद्रदेव यादव, मनोज यादव, मंजू यादव, तथा बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे

ग्रामीणों में इस योजना को लेकर खुशी का माहौल रहा और सभी ने विधायक का आभार प्रकट किया।

वहीं ठेकेदार पप्पू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 ग्रामीण सड़को का निर्माण हमारे द्वारा कराया जाएगा जो दुर्गा पूजा तक सभी सड़के बनकर तैयार हो जाएगी।

आमस से एहसान की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular