Saturday, October 25, 2025
HomeBiharडॉक्टर डे पर शेरघाटी के चर्चित चिकित्सक का हुआ सम्मान

डॉक्टर डे पर शेरघाटी के चर्चित चिकित्सक का हुआ सम्मान

शेरघाटी (गयाजी)।शहर के नूतन नगर स्थित केके कंपटीटिव क्लासेज के संस्थापक कुंदन कुमार ने डॉक्टर डे के अवसर पर अपने छात्र-छात्राओं के साथ शेरघाटी अनुमंडल के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चौधरी राजनंदन प्रसाद को अंगवस्त्र और गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर छात्रों ने डॉक्टरों के योगदान को याद करते हुए गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत किए। कुंदन कुमार ने कहा कि डॉक्टर केवल इलाज नहीं करते, बल्कि समाज की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार का भाव हमेशा बनाए रखना चाहिए।

सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. राजनंदन प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर डे, समाज के उन सभी चिकित्सकों को समर्पित है जो मानव सेवा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से करते हैं। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखने लायक था। अंत में सबने डॉक्टरों के योगदान को नमन करते हुए तालियों की गूंज के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Most Popular

error: Content is protected !!