बातचीत में पैसों के लेनदेन की पुष्टि पर कार्रवाई*
गया जिले के बेलागंज थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक एसआई विपिन कुमार सिंह को भ्रष्टाचार से जुड़े एक ऑडियो रिकार्डिंग के मामले में एसएसपि आनंद कुमार ने किया निलंबित सूत्रों के अनुसार व्हाट्सएप पर एक ऑडियो रिकार्डिंग प्राप्त हुई थी जिसकी जांच का आदेश पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था गया को दिया गया था जांच पूरी होने पर दिनांक 15.10.2025 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया वहीं जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि रिकार्डिंग में दो व्यक्तियों के बीच बातचीत हो रही है जिसमें से एक आवाज बेलागंज थाना में पदस्थापित एसआई विपिन कुमार सिंह की जैसी प्रतीत हुई है जबकि दूसरा व्यक्ति दीपू नामक व्यक्ति बताया गया है बातचीत में डायरी लिखने और भेजने के नाम पर किस्तों में पैसे की मांग और लेनदेन की हुई वहीं जांच के दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय और सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भी रिकार्डिंग में मौजूद आवाज को एसआई विपिन कुमार सिंह की आवाज से मिलती जुलती बताया है जांच प्रतिवेदन के आधार पर, एसआई विपिन कुमार सिंह की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही विभागीय कार्रवाई के तहत एसआई विपिन कुमार सिंह को स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी जारी किया गया है
