वजीरगंज। गया-वजीरगंज बाईपास सड़क पर गुरुवार की दोपहर एक कार पर सवार पति पत्नी व तीन बच्चों के साथ औरंगाबाद जाने के क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक हाईवा से जा टकराई,जिसमें एक छह माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय अरशद, अरशद की पत्नी नाज एवं 8 तथा 10 वर्ष के दो बच्चे अबुजा एवं आरिश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी वजीरगंज पुलिस को दी। सभी को सीएचसी वजीरगंज लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल परिवार के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही हाईवा भाग निकला। जबकि क्षतिग्रस्त कार को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अरशद अपने परिवार के साथ अपने ससुराल कोणीवार नरहट से वापस अपने घर औरंगाबाद जाने के लिए निकले थे।लेकिन रास्ते में ही कार का दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण परिजन जिला अस्पताल में ईलाज करवाने निकल गए।