डोभी/गया
डोभी समेकित जांच चौकी के पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक जिसका पंजीकरण संख्या BR-06GC-1889 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार व्यक्ति कि पहचान उदय कुमार, पिता शिवनाथ राय, साकिन– राम मंदिर, इन्द्रप्रस्थनगर, रामपुर, थाना– गोरेसरा, जिला– वैशाली (बिहार), उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है।जांच के दौरान ट्रक से कुल 2701.800 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, मामले में आवश्यक अनुसंधान पूरा होने के बाद आरोप-पत्र न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा।छापामार दल में शामिल अधिकारी एवं जवान विजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बंटी यादव, सहायक अवर निरीक्षक,हलेन्द्र कुमार, सहायक निरीक्षक, मद्यनिषेध सिपाही (सैप बल) एवं गृह रक्षक जवान शामिल रहे।
