Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में चोरी उद्भेदन की मांग को ले समाजसेवी...

वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में चोरी उद्भेदन की मांग को ले समाजसेवी करेंगे आमरण अनशन, हुई बैठक

वजीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से आहत एक समाजसेवी पंकज कुमार ने आमरण अनशन का निर्णय लिया है। जिसके बाद समाजसेवियों के एक समूह ने बैठक कर विधिवत शांतिपूर्ण तरिके से उसमें भाग लेने के लिये कई निर्णय लिया। अनशन आगामी शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक में शामिल पंकज कुमार ने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकि है और आये दिन रूक – रूक कर ये घटनायें आम होते जा रही है। इससे ऐसा प्रतित होता है कि पुलिस प्रशासन गहरी निद्रा में चली गई है, जिसे जगाने के लिये हमने यह फैसला लिया है। इससे संबंधित अनुमति के लिये गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दे चुके हैं।  बैठक में अनशन के दरम्यान सहयोग देने वाले क्षेत्र के कई समाजसेवियों की एक कमिटी बनी है और उनका जो अंतिम निर्णय रहेगा मैं मानूंगा तथा अंत स्थिति तक मैं अनशन पर बैठा रहूँगा। मुखिया अशोक पासवान ने कहा कि हम शांतिपूर्ण अनशन करेंगे तथा क्षेत्र के जो भी लोग स्थल पर पहुंचेंगे वे शांतिपूर्ण तरिके से आन्दोलन का साथ देंगे। पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह चोरी पीड़ित राजेश कुमार ने कहा कि हमने दो माह पूर्व में भी प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था, आज तक एक भी चोरी का उद्भेदन नहीं हो सका है। वजीरगंज बाजार के माली गली, सिन्हा कॉलोनी, मीरगंज, पुनावां, मिल्की, बैजनाथपुर, बुधौल, आरोपुर सहीत अन्य जगहों पर चोरियां हुई है, लेकिन पुलिस के हांथ अभी भी खाली हैं। बैठक में कुमार श्याम कन्हैया, संजय कुमार, क्रांतिविर शर्मा, पैक्स अध्यक्ष मनिष कुमार, संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रामनरेश प्रसाद सिंह, चंदन कुमार, चंदन कुमार, पवन कुमार उर्फ नूतन, रंजीत पांडेय सहित अन्य समाजसेवी समूह शामिल रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!