शेरघाटी। गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी अपराधकर्मी सदाब खान उर्फ लालु खान को एक अन्य सहयोगी वजुद्दीन खान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई आमस थाना क्षेत्र के देल्हो रोड पर की गई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन, वाई-फाई डिवाइस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार सदाब खान पर झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल 18 संगीन मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, और उसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदाब खान देल्हो रोड होते हुए मदनपुर (औरंगाबाद) की ओर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर विशेष टीम ने वहां सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें तत्काल पीछा कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सदाब खान (साकिन पथरा, थाना प्रतापपुर, चतरा, झारखंड) और वजुद्दीन खान (साकिन जोलबिगहा, थाना प्रतापपुर) के रूप में हुई।
तलाशी में सदाब खान के पास से एक देसी पिस्टल (मैगजीन सहित 6 कारतूस), एक देसी कट्टा (5 कारतूस), एक वाई-फाई डिवाइस और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया। वहीं, वजुद्दीन खान के पास से एक मोबाइल और मोटरसाइकिल मिली।
सदाब खान की संलिप्तता शेरघाटी कोर्ट में फोटू खान पर गोलीबारी और चंदौती थाना क्षेत्र में हुई हत्या जैसे संवेदनशील मामलों में भी पाई गई है। आमस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा अन्य फरार अपराधियों की तलाश भी जारी है।
