वजीरगंज। वजीरगंज कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी समर्थक दलों के प्रखंड स्तरीय नेतागण शामिल हुए। नेताओं ने आगामी 9 जुलाई को इंडिया गठबंधन द्वारा प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर कई निर्णय लिये। बैठक में लिये निर्णय अनुसार 8 जुलाई की संध्या पहर वजीरगंज बाजार में मशाल जुलूस निकाली जायगी तथा बाजार, स्कूल, कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का आह्वान किया जायगा। दूसरे दिन 9 जुलाई को सुबह 6 बजे सुबह से पूरे दिन भर समर्थक दल शांति पूर्वक जनजागरण अभियान चलायेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र विरोधी नीतियों के विरूद्ध अपनी आवाज उठा सकें। बंद के दरम्यान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिये संयोजक समिति ने शांति बनाये रखने और पुलिस – प्रशासन से समन्वय बनाये रखने की बात कही गयी है। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सतिश सिंह, माकपा के शंभुशरण शर्मा, भाकपा के राजकुमार शर्मा, राजद के दिनेश प्रसाद यादव, नेता रामाकांत सिंह, महेन्द्र प्रसाद, विनोद पासवान, सत्येन्द्र कुमार, बनवारी यादव, संजय दास सहीत अन्य लोग उपस्थित थे।
