बेलागंज।चाकंद थाना अंतर्गत बारा निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद आरिज की गांव से सटे आहर में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में मृतक का भांजा आहर में डूबने लगा। इतने में मोहम्मद आरिज उसे बचाने आहर में कूद गया। लेकिन तैरने नहीं आने के कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं भांजा को बचा लिया गया जो जेपीएन अस्पताल में इलाजरत है। मृतक के पिता मोहम्मद आकिल ने बताया कि मेरा बेटा भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और अभी छुट्टी में घर आया हुआ था। हादसे से घर, परिवार और गांव में शोक व्याप्त है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि कुछ महीने पहले जेसीबी से आहर की गहरी उड़ाही की गई है जिससे यह हादसा हुआ।