Sunday, December 7, 2025
HomeBiharवजीरगंज में योगी आदित्यनाथ को सुनने बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे समर्थक

वजीरगंज में योगी आदित्यनाथ को सुनने बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे समर्थक

वजीरगंज। वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडस में बुधवार को आयोजित चुनावी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने कई समर्थक अलग – अलग जगहों से लगभग आधा दर्जन जेसीबी मशीन पर सवार होकर पहुंच गये। युवाओं का समूह काफी उत्साहित दिख रहा था। उनके पहुंचने से पहले सभी जेसीबी पर सवार होकर एनडीए व भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। जैसे हीं योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर आसमान में दिखा, सभी बुलडोजर पर चढ़कर आवाज बुलंद करते हुए योगी आदित्यनाथ जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। युवाओं ने कहा कि बुलडोजर बाबा के बिहार आने पर हमलोग काफी खुश हैं। हमने जैसे ही सुना कि यहां योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, हमलोगों ने बुलडोजर से उनका स्वागत करने की तैयारी कर ली थी। जनसभा में एनडीए के सभी घटक दलों के पुरूष – महिलाओं का समूह पूरे दर्शक दिर्घा में हजारों की संख्या में पहुंच गये।

Most Popular

error: Content is protected !!