Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज में निकला ताजिया जुलूस, पुलिस एवं प्रशासन दिखी मुस्तैदसिटी

वजीरगंज में निकला ताजिया जुलूस, पुलिस एवं प्रशासन दिखी मुस्तैद
सिटी

वजीरगंज। वजीरगंज में रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसमें पुलिस बल मौजूद दिखे, वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य नोडल पदाधिकारी जुलूस का जायजा लेते रहे। वजीरगंज के मीरगंज, तरवां, भलुआही, जमुआवां, मलिकपुर, पतेड़, केनार, पीपरा एवं अन्य गावों से जुलूस निकाला गया। दखिनगांव मोड़ एवं तरवां व केनार में ताजिया का मिलान किया। भलुआही अखाड़ा कमिटी सदस्य अफताब खान ने बताया कि टिपौ, टाली, देदौर, पकरिया, दराबचक, तरवां, अल्हना, बारा एवं भलुही से निकला ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा का तरवां खेल मैदान में मिलान हुआ, उसकेे बाद अखाड़ा सदस्यों ने अपनी – अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। वापस सभी पैकार लोग अपने – अपने करबला पर जाकर फूल एवं अन्य वस्तुओं को फातिया पढ़कर दफन किया। भलुआही अखाड़ा में विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ0 शशि शेखर सिंह, जाकिर खान, अमजद खान, ताहिर खान, गुदल खान, अख्तर खान, अजमल, सदरू, इस्तियाक खान सहीत अन्य लोग शामिल हुए।
फोटो :- वजीरगंज के दखिनगांव में रविवार को ताजिया मिलान के समय जुटी लोगों की भीड़

Most Popular

error: Content is protected !!