Wednesday, December 10, 2025
HomeBiharजानकी माता मंदिर के निर्माण को लेकर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के...

जानकी माता मंदिर के निर्माण को लेकर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार

पटना ।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भव्य जानकी माता मंदिर के निर्माण को लेकर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया और कहा यह हमारे नेता चिराग पासवान  की चिरप्रतिक्षित मांग थी जो सरकार हो रहा है । हमारे पार्टी के नेता चिराग पासवान के द्वारा  अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन कर हाजीपुरवाासियो के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है जिसे कभी पार्टी के संस्थापक पद मूलधन स्वर्गीय रामविलास पासवान ने शुरू किया था।
पार्टी के छपरा जिला इकाई के नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के सवाल का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा कि हमारे पार्टी के नेता और नेतृत्व में दम है ऐसे विघटन से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। जो पार्टी से अलग हुए नेताओं द्वारा बिहार प्रदेश प्रभारी  सांसद अरुण भारती  पर आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है। हमारे नेता चिराग पासवान  का चमत्कारी नेतृत्व है जिसको बिहार की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है और यही कारण है कि उनके प्रति आकर्षण है। तिवारी ने आगे प्रेस को संबोधित करते हुए कहा के 243 सीटों पर हमारी पार्टी मजबूत तैयारी कर रही है हर भूत पर 10 यूथ की तैयारी चल रही है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को अच्छे परिणाम मिलेंगे।
बिना नाम लिए रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पशुपति कुमार पारस पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनके पास ना तो नीति है और नया नियति है और पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है वह इतना ही चाहते हैं कि किसी भी तरह महागठबंधन से अपने भाई भतीजे को लेकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ लें इससे ज्यादा उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं हो सकती है और ऐसे लोग हमारे नेता के प्रति बयानबाजी जो करते हैं वह उनका अनर्गल प्रलाप है जिसे हमारी पार्टी संज्ञान में नहीं लेती । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि उक्त अवसर पर पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट वेद प्रकाश पांडे डॉ अजय दिनेश पासवान रविरंजन सिंह और कुंदन पासवान मौजूद थे

Most Popular

error: Content is protected !!