Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज के हुड़राही तालाब में डूबे व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद...

वजीरगंज के हुड़राही तालाब में डूबे व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद हुआ बरामद

वजीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् हुड़राही तालाब में डूबे व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद गुरूवार की दोपहर को एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद निकाला। लक्ष्मीपुर निवासी 50 वर्षीय रामोतार मांझी शुक्रवार को स्नान करने के समय उक्त तालाब में डूब गये थे, देर संध्या पहर तक ग्रामीणों ने तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। देर संध्या गांव में एसडीआरएफ की टीम पहुंची, जो सुबह से तालाब में उतरकर उसके शव को तलाशने में जुटी रही जो दोपहर को झगड़ की सहायता से बाहर निकाला। प्रभारी थानाध्यक्ष एएसआई माला कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Most Popular

error: Content is protected !!