दिनांक 09 अगस्त तक शत प्रतिशत सीएमआर जमा करने का अल्टीमेटम
सारण।जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, SFC एवं खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में धान अधिप्राप्ति कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले मिलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि अधिप्राप्ति किए गए धान का जिला टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही अरवा एवं उसना CMR को निश्चित रूप से दिनांक 09.08.2025 तक मिलर आपूर्त्ति करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा आपूर्ति नहीं करनेवाले मिलर को काली सूची में अंकित करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित पैक्स अध्यक्ष / व्यापार मंडल के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।