बेलागंज। आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दशहरा का पर्व मनाने के लिए रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक सीओ गजानंद मेहता की अध्यक्षता में आयोजित थी, जिसे संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी एवं एसएसपी के निर्देशानुसार दुर्गापूजा पंडाल, शोभा यात्रा, रावण दहन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए सबसे पहले आयोजक अपना लाईसेंस जरूर बनवा लें तथा आयोजनों के अनुसार समिति के दायित्वों को ढंग से निर्वहन करें। पूजा के दौरान लहरियाकट मारने वाले युवकों तथा असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, जिसपर त्वरित कार्रवाई भी की जायेगी। थानाध्यक्ष ने दिशा निर्देश को पूरा पढ़कर सुनाया एवं आयोजकों तथा समाजसेवियों से उनकी राय ली। थाना क्षेत्र के काली स्थान, पनारी, श्रीपुर , खानेटा एवं अन्य जगहों पर विशेष पुलिस बल तथा पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने की बात बैठक में उठी, जिसे पदाधिकारियों ने कलमबंद किया। स्थलों की समुचित जांच करने एवं संबंधित आयोजकों से पूरी व्यवस्था करने को भी कहा गया। मौके पर मो0 वसीम अंसारी अनुमंडल शांति समिति सदस्य, पूर्व मुखिया बदूद खान, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र राम, सरपंच देवस दास, मुखिया प्रतिनिधि रंजेश कुमार सहित विभिन्न पंचायत के समाजसेवी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
