Saturday, October 25, 2025
HomeBiharनाम है तेरा तारण हारा...... टेंट सिटी में भजन के साथ पितृपक्ष...

नाम है तेरा तारण हारा…… टेंट सिटी में भजन के साथ पितृपक्ष मेले का हुआ समापन।

गयाजी। गांधी मैदान में  टेंट सिटी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन गयाजी के पटवाटोली निवासी मनीषा कुमारी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह ली।समापन समारोह के दिन जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मनीषा ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी जिससे वहां उपस्थित दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। यूं तो पितृपक्ष मेले के दौरान गांधी मैदान के टेंट सिटी के मंच पर यह इनकी दूसरे दिन की प्रस्तुति थी इससे पूर्व गुरुवार को भी इसी मंच से इन्होंने भजन से आये श्रद्धालुओं को भक्ति से सराबोर कर चुकी थी। जानकारी हो कि देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पितृपक्ष के पावन अवसर पर गयाजी आये पिंडदानी के निःशुल्क आवासन की सुविधा टेंट सिटी गांधी मैदान में पिछले कई बर्षों से उपलब्ध कराई जाती है जिसमें प्रत्येक संध्या को बिहार व बिहार से बाहर के टीमों द्वारा भजन और निर्गुण की प्रस्तुति करवाई जाती है इसी मौके पर अंतिम दिन पटवाटोली की मनीषा कुमारी का कार्यक्रम आयोजित था जिसकी प्रस्तुति की सराहना लोगों ने की।

Most Popular

error: Content is protected !!