Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharनदी में बही तीन सहेलियां, दो को किया गया रेस्क्यू, एक अभी...

नदी में बही तीन सहेलियां, दो को किया गया रेस्क्यू, एक अभी भी लापता।

बेलागंज।बेलागंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के समीप फाल्गु नदी में गुरुवार को मवेशी चराने के दौरान तीन किशोरियां डूब गईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो किशोरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी गजानंद मेहता और थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गया से आए गोताखोरों की टीम लापता किशोरी के शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीपुर गांव निवासी मुन्नी केवट की बेटी अनीता कुमारी, मंटू केवट की बेटी पूजा कुमारी और रामजी केवट की बेटी सीता कुमारी नदी में बह गई थी। जिसमें दो अनीता कुमारी और पूजा कुमारी को स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। लेकिन एक सीता कुमारी अभी भी गायब है। जिसे एसडीआरएफ की टीम खोजने का प्रयास कर रही है।घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है।

Most Popular

error: Content is protected !!