Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharअवैध मवेशी ले जा रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस...

अवैध मवेशी ले जा रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, चालक और खलासी गिरफ्तार
वजीरगंज

वजीरगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत् केनारचट्टी में बुधवार की रात्री लगभग साढ़े ग्यारह बजे मवेशियों को क्रूरता पूर्वक कंटेनर में भरकर ले जा रहे ट्रक तथा चालक एवं खलासी को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सुपूर्द किया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंची तथा ट्रक को बरामद कर थाना लाया गया। जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी गई। गिरफ्तार चालक और खलासी ने मवेशी तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मवेशियों को फतेहपुर से लाया जा रहा था, जिसे वजीरगंज के रास्ते कहीं ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। बरामद 68 मवेशियों को वृषभनाथ फाउंडेशन खजबटी बोधगया में संरक्षण एवं सुरक्षार्थ रखा गया है। गिरफ्तार चालक उत्तरप्रेदश राज्य गाजीपुर जिला के भावरकौल थाना अंतर्गत महेशपुर निवासी 45 वर्षीय अरसद खान और खलासी बागपथ थाना निवासी 31 वर्षीय आस मोहम्मद को जेल भेजा जा रहा है, वहीं ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। इसी से संबंधित वायरल विडीओ में ग्रामीणों द्वारा पूछताछ के दरम्यान चालक और खलासी ने बताया कि वे बरहोरिया से नदीम पैगाम खान का मवेशी लोड करके ले जा रहे थे।

Most Popular

error: Content is protected !!