गयाजी।सामाजिक न्याय के प्रतीक प्रेम सागर जी को गयाजी के प्रतिनिधि करते हुए गया जी नहीं बल्कि पूरे बिहार के पार्टी का नाम रोशन किया है, प्रेम सागर जी के पिताजी गया जी से लगातार नौ बार विधायक में चुनाव जीते हैं, बिहार में जो इनके जूनियर कार्यकर्ता हैं जो पार्टी के हित में लगातार काम कर रहे हैं वह सभी ने प्रेम सागर को एमएलसी बना बनाने के लिए मांग कर रहे हैं, प्रेमसागर ने संघर्षील कार्यकर्ता के सारे गुण हैं, इसलिए मगध प्रमंडल से इनको एमएलसी बनाया जाए इनकी मांग चुनाव सेल के संयोजक लालबाबू संतोष ठाकुर, अधिवक्ता गौतम प्रजापति, अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद, अभिव्यक्ति हुसैन मांग करते हैं की प्रेम सागर जी को एमएलसी बनाया जाए।
