Monday, December 8, 2025
HomeBiharधान के बोझे में आग लगने से 60 हजार का हुआ नुकसानवजीरगंज

धान के बोझे में आग लगने से 60 हजार का हुआ नुकसान
वजीरगंज

वजीरगंज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुएत बधार में शनिवार की देर रात धान फसल के एक ढेर में आग लग गई, जिसपर ग्रामीणों एवं अग्निशाम दल ने रविवार की सुबह काबू पाया। पीड़ीत किसान प्रमोद सिंह ने बताया कि महुएत और चहल के सीमा पर खेत में धान को एकत्रित किया गया था, जिससे धान अलग करने के बाद घर लाया जाता, लेकिन किसी ने जानबूझकर बोझों में आग लगा दी। आगलगी से 60 हजार रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी बीडीओ एवं सीओ को देते हुए उचित मुआवजे की मांग की गई है। वहीं अब पूरे वर्ष का आहार भी चला गया है।

Most Popular

error: Content is protected !!