Sunday, December 7, 2025
HomeBiharपिपरा गांव में चोरों ने एक लाख की संपत्ति चुराई

पिपरा गांव में चोरों ने एक लाख की संपत्ति चुराई

वजीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव में गुरूवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया तथा चोरी को अंजाम देने के बाद चंपत हो गये। पीड़ित बाले मिस्त्री ने बताया कि रात को अचानक मेरी बहु की नींद खुली तो उसने मुख्य गेट पर एक व्यक्ति को देखा, जिसके बाद अपना पुत्र समझकर उसे आवाज लगाई, लेकिन जागने की आहट सुनकर घर के अंदर और दरवाजे पर खड़ा चोर भाग गया। चोर की शोर से लगभग एक बजे ग्रामीण भी एकत्रित होकर चोरों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चल पाया। तुरंत सूचना पुलिस को दी गई, जिसके कुछ समय बाद हीं पुलिस बल घर पर पहुंची तथा जायजा लिया। हमलोगों ने देखा कि छत के छज्जे से एक साड़ी बंधी हुई है, संभवत: पहले   चोर किसी प्रकार छत पर चढ़कर सीढ़ी से नीचे उतरे और कमरे में रखे बक्सों को उसी के सहारे नीचे उतारा और चोरी की होगी।
मेरी पोती की शादी कुछ माह बाद थी, जिसके कारण उसकी शादी के लिये थोड़ा-थोड़ा करके गहने और कपड़े, बर्त्तन खरीदकर रखे थे, बर्त्तन को छोड़कर चोरों ने कपड़े और गहने तथा नकद रूपयों वाला बक्सा एवं अटैची चुरा लिया। शुक्रवार की दोपहर किसी ग्रामीण ने देखा कि चोरी किया गया बक्सा और ट्रॉली बैंग एवं अटैची पान खेत की कोठरी में फेंका हुआ है, जिसकी सूचना हमने तुरंत पुलिस को दी। कुछ दूर पर लगे पान की कोठरी में बक्से की तलाशी करके चोर जेवर और नकदी निकाल लिये और अन्य सामान वहीं छोड़कर फरार हो गये थे। चोरी में नकद समेत एक लाख से उपर की क्षति हुई है।
थानाध्यक्ष निरज  कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस रात में और सुबह में गई थी, सामान खेत में मिलने के बाद भी पुलिस ने जाकर मामले का जायजा लिया है एवं पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Most Popular

error: Content is protected !!