वजीरगंज |प्रखंड के कारीसोवा गांव में बुधवार की रात शंकर मिस्त्री के घर में चोरों ने धावा बोला| आधी रात शंकर मिस्त्री की पत्नी जब शौच जाने के लिए निकली तब उसे आभास हुआ कि घर में कोई घुसा हुआ है| तब आवाज देकर पूछा कौन है, तब एक कमरे से चोर उस महिला के गले से लॉकेट छीनकर भाग गया|जब महिला शोर मचाया तो घर एवं आसपास के लोग चोरों को खोजने का प्रयास किए लेकिन कुछ पता नहीं चला| इस तरह चोर लॉकेट लेकर भाग गया| विदित हो कि गत दिन ही पूरा गांव , पुनावां एवं माली गली में भी चोरी की घटना घट चुकी है|पुलिस प्रशासन पकड़ने का दावा तो करती है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में चोर नहीं पकड़े जाने से आम प्रखंडवासियों की नींद हराम हो गई है।
