Monday, December 8, 2025
HomeBiharकारीसोवा गांव में चोरों ने चुराया लॉकेट जाग होने पर लॉकेट छीन...

कारीसोवा गांव में चोरों ने चुराया लॉकेट
जाग होने पर लॉकेट छीन कर भागा चोर
सिटी

वजीरगंज |प्रखंड के कारीसोवा गांव में बुधवार की रात शंकर मिस्त्री के घर में चोरों ने धावा बोला| आधी रात शंकर मिस्त्री की पत्नी जब शौच जाने के लिए निकली तब उसे आभास हुआ कि घर में कोई घुसा हुआ है| तब आवाज देकर पूछा कौन है, तब एक कमरे से चोर उस महिला के गले से लॉकेट छीनकर भाग गया|जब महिला शोर मचाया तो घर एवं आसपास के लोग चोरों को खोजने का प्रयास किए लेकिन कुछ पता नहीं चला| इस तरह चोर लॉकेट लेकर भाग गया| विदित हो कि गत दिन ही पूरा गांव , पुनावां एवं माली गली में भी चोरी की घटना घट चुकी है|पुलिस प्रशासन पकड़ने का दावा तो करती है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में चोर नहीं पकड़े जाने से आम प्रखंडवासियों की नींद हराम हो गई है।

Most Popular

error: Content is protected !!