वजीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुर में गुरूवार की देर रात चोरों ने चार बंद घरों को निशाना बनाया, जिसमें से तीन घरों में चोरी हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तीन घरों के दरवाजों का ताला तोड़ कर घर के अंदर चोरी की गई है, वहीं अन्य एक घर का ताला तोड़े जाने की शोर से गांव में जाग हो गया, जिससे चोर भाग गये। चोरी की सूचना शुक्रवार की सुबह पुलिस को ग्रामीणों ने दी, लेकिन पीड़ितों को घर पहुंचने पर चोरी हुए सामानों एवं नुकसान का मिलेगा जायजा। ग्रामीणों के अनुसार पीड़ितों में शिवनन्दन सिंह, हरिद्वार सिंह, राजाराम तांती शामिल हैं, वहीं पप्पु सिंह के घर का ताला तोड़ने के प्रयास में जाग हो गया। वहीं पीड़ित राजाराम तांती घर पहुंचकर चोरी का जायजा लिया तथ कहा कि अपने कठीन समय के लिये बक्से में 51 हजार रूपये रखे थे, जो चोरी हो गये। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों के दरवाजों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया था, उसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह को एक दूसरे का दरवाजा खोला गया है। वहीं रात्री को एक ऑटो एवं एक बाईक को गांव में प्रवेश करते हुए देखा गया था। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सभी घरों के लोग बाहर रहते हैं, संभवत: कोई बड़ी चोरी नहीं हुई होगी, लेकिन पीड़ितों से बयान मिलने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने उक्त घरों में जाकर चोरी का जायजा लिया है।
