वजीरगंज।वजीरगंज नगर पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और एक कमरे के खिड़की का जंगला उखाड़कर भीषण चोरी को अंजाम दिया। मंगलवार के दोपहर चोरी होने की बात पता चली। पीड़ित गृहस्वामी के परिजन ने बताया कि चंद्रग्रहण के बाद घर में पूजा करने के लिये दादी आयी तो खिड़की उखड़ा देखा तब चोरी होने की बात पता चली। वहीं गृहस्वामी पंकज कुमार को भी चोरी होने की सूचना फोन पर दी गई। वे ऑक्सब्रिज इंटननेशल स्कूल के निदेशक हैं और पटना में रहते हैं। तीन घंटे बाद संध्या पहर जब वे अपने घर पहुंचे और चोरी का जायजा लिया तब उन्होंने बताया कि गोदरेज के अंदर से लगभग 100 ग्राम सोना और ढाई किलोग्राम चांदी के आभूषण समेत लगभग दो लाख रूपये नकद और भू दस्तावेजों की चोरी हुई है। पीड़ित ने कहा कि मेरे गांव में आजतक चोरी नहीं हुई थी, यह पहली घटना है, इसका मतलब पुलिस बिल्कुल बेफिक्र हो चुकी है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही है। चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचकर चोरी का जायजा लिया।
संध्या पहर वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित से मिलकर जानकारी ली। डीएसपी के पहुंचने पर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से आक्रोशित ग्रामीण चोरी का पर्दाफाश करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस अगर सक्रियता दिखाये तो चोरों को पकड़ा जा सकता है। वहीं ग्रामीण सुमन सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, चोरी के पूर्व पीड़ित मीरगंज निवासी राजेश कुमार एवं अन्य ने कहा कि अगर उद्भेदन नहीं होता है तो हमलोग आन्दोलन को बाध्य होंगे।