वजीरगंज। वजीरगंज के एरू में शनिवार की संध्या पहर एक अनियंत्रित बाइक की टक्कर से तीन ग्रामीण महिला – पुरूष घायल हो गये, वहीं बाइक पर सवार तीन युवकों को भी चोटें आई हैं। सभी को पुलिस हेल्पलाईन 112 की टीम इलाज के लिये अस्पताल लायी। जहां चिकित्सक ने एरू निवासी घायल वर्षा देवी, सरजुन पंडित एवं पुनी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद एएनएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं टक्कर में घायल बाइक सवार वजीरगंज बाजार के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। एरू घायल के परिजन मनिष कुमार ने बताया कि मेरे चाचा एवं अन्य खेत से लौट रहे थे, तभी गया की ओर से आ रहे अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गये।
