Wednesday, September 10, 2025
HomeBiharशिक्षक दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित

शिक्षक दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित

गयाजी।शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यालय में देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।समारोह में अनेक गणमान्य शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों को अंगवस्त्र और गुलाब के पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव डॉ. अनुज सिंह, कार्यकारिणी सदस्य नफाशक करीम तथा प्रिंसिपल हादी हाशमी सहित अन्य प्रतिष्ठित शिक्षकों का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा देने का कार्य नहीं करते, बल्कि समाज के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही बच्चों के चरित्र निर्माण और भविष्य को संवारने का कार्य करते हैं। डॉ. मिश्रा ने राधाकृष्णन जी के जीवन मूल्यों को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व शिक्षकों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने यह भी कहा कि आज के बदलते दौर में शिक्षा का महत्व और भी बढ़ गया है। शिक्षक यदि दृढ़ संकल्प और निष्ठा के साथ कार्य करें तो समाज में नैतिकता, संस्कार और ज्ञान का दीपक प्रज्वलित होता रहेगा। डॉ. मिश्रा ने उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके योगदान से ही समाज और राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल बनता है।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे शिक्षकों के सम्मान और समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रागीव हसन  जिला परीक्षा सचिव अभिषेक कुमार  उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जिला कार्य करणी  सदस्य कमलेश पासवान डॉ राजीव रंजन  जिला मीडिया प्रभारी रामानुज कुमार प्रमोद कुमार प्रिंसिपल सहदेव ख्वाब सदा उद्दीन खान कुमार डॉ राजकुमार शेरघाटी के प्राचार्य शाहिद स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार यादव रंजीत कुमार  प्रिंसिपल डॉ रंजीत कुमार हाई स्कूल कोरमा  डॉक्टर संजीव कुमार हाई स्कूल बिथो के प्रिंसिपल मोहम्मद अरशद हुसैन दुर्ब प्रिंसिपल  चंदन कुमार दुर्ब के शिक्षक सुशील कुमार प्रोजेक्ट कन्या बोधगया के शिक्षक इंद्रदेव कुमार भारती सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उपस्थित होकर शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Most Popular

error: Content is protected !!