Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharमहात्मा गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन मनीष मिश्रा द्वारा

महात्मा गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन मनीष मिश्रा द्वारा

गयाजी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर गया ज़ी शहर के चौक  स्थित गांधी जीके प्रतिमा  पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और उनके आदर्शों को नमन किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने सत्य, अहिंसा और सद्भावना के सिद्धांतों से न केवल भारत को आज़ादी दिलाई बल्कि पूरे विश्व को एक नई दिशा दिखाई। उन्होंने कहा कि गांधी जी की विचारधारा आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है और उनकी शिक्षाएं हमें ईमानदारी, सादगी और सेवा भाव से जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं।
डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश “स्वच्छ भारत अभियान” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों के माध्यम से गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। गांधी जी ने ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का आधार माना था, जिसे आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्राथमिकता दी है।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंगों को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने यह भी कहा कि गांधी जी की विचारधारा और उनके बताए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही समाज में शांति, भाईचारा और प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है। श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गया

Most Popular

error: Content is protected !!