बेलागंज में भारी लूट, नगद और जेवरात छीने।
पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन,
बेलागंज। बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज पेट्रोल पंप के पास अज्ञात चोरों ने एक महिला से 2 लाख नगद और 7 लाख के जेवरात को छीनकर भागने में सफल रहा, पीड़िता रूपा सिंह उम्र करीब 32 वर्ष पति अमोद कुमार सिंह ग्राम बीथरौर थाना बेलागंज ने थाने में लिखित आवेदन में बताया कि आज करीब 11 बजे बजे हम और अपने पति दोनों एक बाइक से घर से निकले थे और अपने डेरा व्यापार मंडल के पास गए और वहां से रखें जब रात को लेकर सीधा दोपहर को करीब 2:40 में पंजाब नेशनल बैंक आए जहां से हमने ₹2 लाख का निकासी किया और घर जाने लगे तो बेलहड़ी मोड़ के पास हमारे शरीर में खुजली होने लगी तो हमने अपने पति को बोला और साइड में होकर खुजलाने लगे, उसके बाद हमे पेट्रोल पंप के पास उतरकर मेरा पति अमोद कुमार उस समय पेट्रोल पंप पर तेल भरा रहे थे, उसी दरमियान समय करीब 4:00 बज रही थी, पहले से घात लगाए अपराधियों ने मेरा बैग को छीनने लगा जब हमने बैग नहीं दिया तो जबरदस्ती छीन कर भागने लगा जिससे बैग में लगी फीता टूट गई, और हम नीचे जमीन पर गिर गए जिसे हमें गंभीर रूप से चोट लगी है, इसकी पूरी जानकारी हमने अपने पति को दी पति ने हमारे साथ बेलागंज थाने में आकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, थाना प्रभारी अरविंद किशोर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, महिला के आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए जगह-जगह लगी सीसीटीवी कैमरा को खंगाली जा रही है और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।