गयाजी जिला के बेलागंज थाना के विभिन्न गांव से दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया है थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि काण्ड संख्या 663 / 25 धारा 37 बिहार मध्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के अनुसार नॉलेश कुमार सिंह 42 वर्ष पिता बालेश्वर सिंह ग्राम दादपुर एवं मोहम्मद तैय्यब पिता वज़ूद हक ग्राम पचमहला से गिरफ्तार किया गया है। दोनों शराबी अपने-अपने गांव में शराब पीकर हो हल्ला कर रहा था ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचो उपरांत मंगलवार दोपहर 3:00 बजे न्यायालय में सुपुर्द किया गया।

