Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharएनएच 22 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो युवक...

एनएच 22 पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो युवक घायल

पुलिस के गश्ति गाड़ी ने पहुंचाया अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर।

घायल युवक निकला लुटेरा, कस्टडी में लेकर इलाज कर रही है पुलिस।

प्यारा बिहार संवादाता

बेलागंज।सोमवार की सुबह एनएच 22 पर प्राणपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से बाईक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गया। उसी दौरान रास्ते से गुजर रही बेलागंज थाना के गश्ति गाड़ी ने घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसी दौरान पुलिस ने घायल युवकों के पास से जांच के दौरान एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस एवं एक धारदार चाकू बरामद किया। घायल युवकों के पास से हथियार बरामद होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और दोनों को कस्टडी में लेकर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया ले गई है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि सोमवार की सुबह बेलागंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मो अरमान ने चंदौती थाना में आवेदन दिया था कि रविवार की देर रात मैं अपने पल्सर मोटरसाइकिल से गया से अपने घर लक्ष्मीपुर वापस लौट रहा था। उसी दरमियान प्रेतशिला के नजदीक किसान कॉलेज के पास एक अपाची मोटरसाइकल पर सवार तीन लोगों ने जबरन मुझे रोककर मेरा गाड़ी, मोबाइल और नगदी छीन लिया। पीड़ित द्वारा चंदौती थाना में बताए गए हुलिया सड़क दुर्घटना में घायल युवकों से मिलता जुलता है। साथ हीं घायल युवकों के पास से हथियार और लुटा हुआ मोबाइल बरामद होने से पुलिस जांच मे जुटी है। लुटा हुआ मोबाइल पर आ रहे फोन से हीं ये जानकारी मिली कि घायल दोनों युवकों के द्वारा हीं चंदौती थाना क्षेत्र में मोटरसाइकल और मोबाइल की लूट की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रोड रॉबरी में पीड़ित मो अरमान को बुलाकर घायल युवकों का पहचान कराया जाएगा। लुट की घटना में शामिल तीसरा युवक कहां और कौन  है। इसकी पहचान की जाएगी।

Most Popular

error: Content is protected !!