Saturday, October 25, 2025
HomeBiharदो गज जमीन के लिए चाचा की हत्या, गांव में तनाव

दो गज जमीन के लिए चाचा की हत्या, गांव में तनाव

शेरघाटी। गया जिला के रौशनगंज थाना क्षेत्र के तरवाडीह गाँव में जमीन विवाद में भतीजे द्वारा चाचा की हत्या कर दिए जाने से तरवाड़ी गांव में मातम का माहौल है। मृतक की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव निवासी अजय यादव के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सिरसा में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहे थे। घटना 25 जून को हुई, जब अजय यादव और उनके ही गांव के गुड्डू यादव के बीच शराब के नशे में जमीन को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि गुड्डू ने लोहे की पेढ़नी से अजय के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान 5 जुलाई को सिरसा के निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अजय यादव का शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में रोष फैल गया। गुस्साए परिजनों ने शव को गुड्डू यादव के घर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही रौशनगंज थाना अध्यक्ष अनुराजा मौके पर पहुंचे और बांकेबाजार पुलिस की सहायता से स्थिति को नियंत्रित किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार मोरहर नदी किनारे करने पर सहमति दी।

गौरतलब है कि इसी गांव में कुछ वर्ष पूर्व भी मुखिया उर्फ रमेश यादव की हत्या हो चुकी है, जिसके बाद से दो गुटों में तनाव बना हुआ है। इस ताजा घटना ने एक बार फिर पुरानी रंजिश को हवा दे दी है।

गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती की गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है।

Most Popular

error: Content is protected !!