वजीरगंज। वजीरगंज प्रखंड के भोजपुर निवासी कुणाल कुमार से शनिवार को एटीएम शातिर ने कार्ड बदलकर 14 हजार रूपये की निकासी कर ली। पीड़ित ने बताया कि वह पुराने स्टेट बैंक के नीचे संचालित एटीएम मशीन से अपने पिता के एटीएम कार्ड से पैसा निकालने गये थे, मेरे पीछे दो तीन लोग थे, पता नहीं चला कि किस समय एटीएम बदल लिया और पिन नंबर भी देख लिया। मैंने छ: हजार रूपये निकालने के लिये कार्ड डाला था, लेकिन सर्वर ईश्यु के कारण पैसा नहीं निकला तो मैं वापस आ गया। बाद में शातिर ने एक बार में दस एवं दूसरी बार में चार हजार रूपये निकाल लिये। पैसा निकलने का मैसेज देखा तब मैंने एटीएम चेक किया तो पाया कि यह किसी दूसरे का एटीएम है। इस घटना की लिखित सूचना थाने में दिया हूँ।
