Tuesday, December 9, 2025
HomeBiharवजीरगंज विधायक को ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

वजीरगंज विधायक को ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

वजीरगंज|वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां पंचायत अंतर्गत कढ़ौना में सोमवार को ग्रामीण एवं समर्थकों ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक वीरेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया। समारोह में विधायक के आगमन पर सभी ने सबसे पहले उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजक सदस्य सुबोध कुमार ने कहा कि आप पुन: जीतकर हमलोगों के बिच आये हैं यह हमलोगों का सौभाग्य है। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह जीत केवल मेरी नहीं है, यह भाजपा पार्टी और आप सभी समर्थकों की जीत है, यह सम्मान आपसबों को मिलना चाहिए। मोदी जी एवं नितीश कुमार की सरकार में पहले से ही विकास के कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन अब और भी तेज गति से क्षेत्र का विकास होगा। जिन्होंने चुनाव में साथ दिया है वे बधाई के पात्र हैं और जिन्होंने विपक्ष में रहकर अपनी भूमिका निभाई उन्हें भी धन्यवाद है। पूरे विधानसभा के सभी गावों एवं टोलों का विकास किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह ने की। मौके पर कई भाजपा नेता व ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!