Tuesday, July 1, 2025
HomeBiharवजीरगंज में सिराजी के ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का...

वजीरगंज में सिराजी के ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का लिया निर्णय

वजीरगंज। प्रखंड के सहिया पंचायत अंतर्गत सिराजी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक कर निर्णय लिया कि जबतक विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं हो जाती हमलोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। ग्रामीण रामलाल मांझी, लिटू मांझी, जामुन मांझी, उमा मांझी, बिरजु मांझी, द्वारिका मांझी इस संबंध में एक आवेदन पत्र लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह को समस्या से अवगत् कराते हुए आवेदन सुपूर्द किया। ग्रामीण बताते हैं कि गांव में दो सौ घरों की बस्ती है, लगभग एक सौ से अधिक बच्चे मध्य विद्यालय में पढ़ने जाते हैं, यहां नल-जल योजना पूरी तरह से फेल है और पांच सरकारी चापाकल भी एक वर्ष से खराब पड़े हैं। बीडीओ ने उन्हें आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द पेजयल उपलब्ध कराने की बात कही है। बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बताया कि पेयजल समस्या के स्थाई समाधान होने तक टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने या खराब चापाकल को अविलम्ब ठीक करवाने के लिये पीएचईडी विभाग को कहा गया है, साथ हीं विद्यालय में बोरिंग करवाने संबंधी जांच भी की जायगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular